महाराजगंज, मार्च 11 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में शादी तय हुई थी। शादी से पहले ही युवक ने ससुराल आना जाना शुरू कर दिया। झांसा देकर वह होने वाली पत्नी का चार वर्षों से यौन शोषण करता रहा। वह अपनी इच्छा अनुसार उसे घुमाता भी था। अब वह शादी करने से आनाकानी कर रहा है। मामले में युवती की मां की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी थी। सोमवार को आरोपी युवक को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...