महाराजगंज, जून 5 -- कोल्हुई। कोल्हुई क्षेत्र की एक युवती ने बरगदवा क्षेत्र के एक युवक पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित युवक उससे शादी करने का वादा कर करीब चार वर्षों से उसका शोषण कर रहा था। युवक शादी करने से मुकर गया। अब इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपित युवक शिवानन्द सहानी उर्फ आकाश के खिलाफ 69,352,353(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...