पीलीभीत, मई 3 -- बड़ी बहन के देवर ने युवती को प्रेमप्रसंग में फंसाकर पहले शादी का वादा किया, फिर दबाब बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी ने युवती को कोल्डड्रिंक में जहर दे दिया। शादी से इंकार कर मर जाने को कहा। गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस मामले पुलिस ने केस भी दर्ज किया। मुकदमे से बचने को आरोपी समझौते के बाद शादी को तैयार हो गया। लेकिन कुछ दिन बाद उसकी शादी गंगुवापुर में रहने वाली युवती के साथ तय हो गई। युवती को जब पता चला तो उसने दोबारा इस संबंध में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि मुकदमे से बचने के लिये युवक ने बिलसंडा के एक देवस्थल में कपटपूर्ण ढंग से शादी कर ली। बाद में मुकदमेबाजी से बचने के लिये उसने कोर्ट में बयान में दिलवा दिए। अब वो फिर वायदे से मुकर गया। विदा कराकर साथ घर अब तक नह...