गंगापार, अगस्त 11 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया और अश्लील फोटो खींच ली। पीड़िता के अनुसार, उसकी पहले शादी प्रतापगढ़ में हुई थी, लेकिन पति के मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसने संबंध तोड़ दिए। इसी दौरान आरोपी युवक का घर आना-जाना शुरू हुआ और वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला का कहना है कि 29 मार्च को थाने में हुई पंचायत और सुलहनामा के दौरान युवक ने 10 दिन में शादी करने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया और फरार हो गया। पीड़िता ने मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...