मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- विवाहिता ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर दुराचार करने एवं अश्लील वीडियो एवं फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुराचार का मुकदमा किया दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव काटका निवासी एक महिला के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेने अपनी बेटी की शादी गत 20 जून 2025 को राशिद पुत्र यासीन निवासी सिसोला बुजुर्ग के साथ की थी। महिला के पिता ने बताया कि शादी से पूर्व गांव के ही आलीशान ने मेरी बेटी को बहला फुसला कर उसे एक मोबाइल दे रखा था और उसे शादी का झांसा भी दे रखा था। जिसके चलते कई वर्षों तक आरोपी बेटी के साथ दुराचार करता रहा, जब शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया था। शादी के बाद भी आरोपी लगातार मेरी बेटी के साथ अवैध संबंध...