सीवान, दिसम्बर 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा आर्केस्ट्रा से जुड़े लोगों के हवाले करने के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उससे लगभग एक माह से मोबाइल पर संपर्क में था। 24 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसने पास के मंदिर के समीप बुलाया। रात करीब 10 बजे आरोपी उसे मोटरसाइकिल से अपने घर ले गया। घर के एक कमरे में छुपाकर रखकर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन संबंध बनाया। अगले दिन आरोपित उसे जनता बाजार ले गया। जहां आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां एक कमरे में बंद कर दिया गया। वहीं आरोपी द्वारा भेजे गए दो य...