गंगापार, अगस्त 2 -- शादी का झांसा देकर एक युवक एक युवती का एक साल तक यौन शोषण करता रहा। धमकी देते हुए पीड़िता को गांव के पास छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोसी युवक से बातचीत होती थी। इसके बाद युवक उस युवती को भगा ले गया। आरोप है कि उसके साथ विभिन्न स्थानों पर रख कर मानसिक उत्पीड़न एवं यौन शोषण और दुराचार करता रहा। विभिन्न स्थानों पर एक साल रख कर शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देता रहा। आरोप है कि पीड़िता को घर के पास छोड़कर कर धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित युवती घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती बताई। परिजनों पीड़िता को थाने लेकर आए और युवक के खिलाफ तहरीर दी। मऊआइमा थाने की पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ हीरालाल पुत्र बिजली पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पीड़िता का न्याय...