संतकबीरनगर, जून 24 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाने में तहरीर देकर देवर-भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक उसे शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। गर्भ ठहरने पर भ्रूण हत्या करके अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि युवक आनंद उर्फ मोनू अपनी भाभी माधुरी के सहयोग से उसको शादी का झांसा दिया। एक साल से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब वह गर्भवती हुई तो शादी के लिए जिद करने लगी। जिस पर आनंद उर्फ मोनू भाभी के साथ मिलकर उसे जबरिया दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। भ्रूण हत्या कर दिया। उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर आनंद उर्फ मोनू पुत्र इनरमल च...