लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- साल भर पहले लखनऊ में काम कर रही उन्नाव की एक युवती से इलाके के एक युवक ने रेप किया। उसने पुलिस को तहरीर देने की बात कही तो शादी का झांसा देकर युवक उसे अपने घर ले आया। यहां गर्भवती होने पर उसने युवती को घर से भगा दिया। वह बस अड्डे और होटलों आदि पर बैठकर रात काट रही है। कोतवाली जाकर उसने युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। उन्नाव में रहने वाली युवती ने बताया कि वह अनाथ है। उसके माता-पिता की मौत हो जाने से वह लखनऊ में रहकर मजदूरी करके अपना पेट पालती थी। निघासन कोतवाली के ओरीपुरवा गांव के युवक ने उसके कमरे पर आकर रेप किया। पुलिस को तहरीर देने की बात कही तो युवक उसको शादी का झांसा देकर अपने घर ले आया। यहां भी उसने उसके साथ कई बार संबंध बनाए। शादी की बात कहने पर वह उसे लगातार टालता रहा। ...