मेरठ, सितम्बर 7 -- लोहियानगर क्षेत्र निवासी तलाकशुदा महिला ने हापुड़ के रहने वाले हथियार तस्कर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपने दोस्तों से भी उसके साथ दुष्कर्म कराया। हथियार तस्करी में आरोपी के जेल जाने के बाद जब वह उसके घर पहुंची तो युवक के परिवार ने उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका था। वह पांच साल के बेटे के साथ लोहियानगर क्षेत्र में किराए पर रह रही थी। महिला का कहना है डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात सिंभावली निवासी युवक से हुई। उसने खुद को अविवाहित बताकर महिला को शादी का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। महिला को पता चला युवक पहले से शादीशुदा है। युवक ने हापुड़ स्थित अपने घर ले जाकर महिला को पत्नी और परिवार से मिलवाया। सभी ने...