शाहजहांपुर, मई 7 -- बंडा। शादी का झांसा देकर एक युवक महिला से अवैध संबंध बनाता रहा, महिला के ससुराल वालों को जानकारी मिली तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। फिर भी युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है, इस पर महिला ने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बा बंडा के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि, उसकी शादी अब से करीब एक वर्ष पहले लखीमपुर जिले के एक गांव में हुई थी। उसका पड़ोसी युवक उससे काफी दिनों से मिलता झुलता रहता था, और उसने शादी करने का वादा भी किया था। युवक उसकी ससुराल जाकर भी महिला से मिलता झुलता रहता था, जिसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी से संबंध विच्छेद कर लिए और उसे माइके के छोड़ गए। महिला का आरोप है कि, प्रेमी के साथ शादी का इंतजार करती रही और प्रेमी भी शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा, लेकिन प्रेमी ...