निज प्रतिनिधि, जून 9 -- बिहार में 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले को लेकर रविवार को कटोरिया थाना में आवेदन दिया है। साथ ही एसपी बांका एवं एसडीपीओ बेलहर को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने थाना क्षेत्र के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन के अनुसार, पीड़िता छात्रा है। पीड़िता जिस विद्यालय में पढ़ती है, आरोपी युवक उसी विद्यालय में पढ़ता है। बताया गया कि विद्यालय में पढ़ाई के दौरान युवक उसे लगातार परेशान करता था। विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। यह भी पढ़ें- फुसला कर ले गया, ...