गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर में शादी का झांसा देकर एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि परिचित युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर उसे नौकायन के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार यह घटना करीब 20 दिन पहले की है। वह पीपीगंज थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि खजनी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के इंद्रेश साहनी उसे शादी का भरोसा दिलाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता ने बताया कि इंद्रेश ने उसे अपने कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके बाद में नौकायन के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पीपीगंज थाना पुलिस ने आरोपित इंद्रेश साहनी के विरुद्ध...