नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- अपनी शादी वाले दिन हर दुल्हन सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती है और इसलिए वह अपनी शादी का सबसे खास जोड़ा तलाशती है। एक समय था, जब लाल, रानी और गुलाबी रंग की साड़ी या लहंगे ही दुल्हन पहनती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। आजकल शादी से पहले लड़कियां ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ फैशन डिजाइनर के साथ भी मीटिंग तय करती हैं ताकि अपनी पसंद और मिजाज के हिसाब से अपना ब्राइडल ऑउटफिट चुन सकें। शायद यही कारण है कि शादी की साड़ियों और लहंगों का गढ़ कहे जाने वाली पुरानी दिल्ली की नई सड़क और मालीवाड़ा जैसे बाजार भी अब आधुनिक होते जा रहे हैं।चर्चित शादियों का प्रभाव प्रियंका चोपड़ा की शादी वाला लाल जोड़ा इतना वायरल हुआ था कि सभी दुल्हनों ने उसी तर्ज पर अपनी शादी के लहंगे बनवाने शुरू कर दिए थे। उनका राल्फ लॉरेन गाउन तो मीडिया की सुर्खियों में छ...