फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना मार्केट कमेटी के चेयरमैन संदीप टौंगर को एक शादी का कॉर्ड भेजकर साइबर ठगों ने उनके खाते से करीब 45 हजार रुपये निकाल लिए। घटना 13 सितंबर की सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव मच्छगर निवासी संदीप टौंगर को सरकार ने हाल ही में मार्केट कमेटी मोहना का चेयरमैन नियुक्त किया है। चेयरमैन संदीप ने बताया कि सितंबर में उनके एक मित्र के व्हाटसऐप नंबर से शादी का निमंत्रण आया था। जिसमें एक ऐप का लिंक था। उसने जब दोस्त का नंबर देखकर कॉर्ड को खोलने का प्रयास किया तो वह ऐप नहीं खुली। उसने उसे किसी दोस्त के पास भेज दिया। जिसने उसने खोल दिया और बाद में वह उसके मोबाइल फोन में भी खुल गई। इससे उसका और उसके दोस्त का फोन हैंग हो गया। करीब 20 दिन बाद 13 सितंबर को उसके मोबाइ...