पटना, नवम्बर 30 -- चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। घटना शुक्रवार रात 11:00 बजे के करीब बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव के पास पुराने एनएच पर हुई। मृतक की पहचान बाढ़ के पछियारी मलाही निवासी साहुल कुमार (21), पिता गणेश राय व अमित कुमार(20), पिता उपेंद्र यादव के रूप में हुई है। पछियारी मलाही निवासी नागेश्वर राय की पुत्री की शादी को लेकर भोज का आयोजन किया गया था। पड़ोसी के भोज का न्योता देने और अपनी चचेरी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए साहुल और अमित एक साथ बाइक पर सवार होकर दाहौर गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रात के अंधेरे में दाहौर स्कूल के पास घुमावदार पुराने एनएच पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। इसके बाद दोनों यु...