अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अकराबाद/विजयगढ़, संवाददाता। आज मध्यान्ह नानऊ सासनी रोड पर गांव बिलौठी मोड़ के निकट एक तेजरफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारदी। हादसे में उसकी मृत्यु हो गई। थाना क्षेत्र विजयगढ़ के गांव खुर्रमपुर निवासी अवनीश तिवारी पुत्र गजेंद्रपाल शर्मा अपने गांव से बड़े भाई नवीन की शादी के कार्ड बांटने अलीगढ़ रिश्तेदारी में जा रहा था। आगामी 25 नवंबर को उसके बड़े भाई की शादी है। उसकी बाइक जैसे ही नानऊ सासनी रोड पर गांव बिलौठी मोड़ पर पहुंची तभी सामने से आरही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारदी। हादसे अवनीश गंभीर रुप से घायल होगया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में 24 वर्षीय अवनीश तिवारी ने दम तोड़ दिया। उसकी मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया है। वह अपने दो भाईयों में छोटा अविवाहित था। गभाना म...