आरा, जनवरी 29 -- -भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बसरा गांव के पास बुधवार की दोपहर हुआ हादसा -सामने से आ रहे वाहन के चकमा देने से पेड़ से टकराई युवक की बाइक और चली गयी जान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बसरा गांव स्थित मुर्गी फॉर्म के समीप बुधवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव निवासी वीर बहादुर चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश कुमार था। वह उड़ीसा में स्थित स्टील प्लांट में काम करता था। वह अपनी शादी का कार्ड देने एवं रिश्तेदार के घर गया था। गांव लौटने के दौरान हादसा हो गया। उसके चाचा कृष्णा चौधरी ने बताया कि उसकी शादी होने वाली थी। छह मई को तिलक और 11 मई को बारात था। इसे लेकर न्योता देने मंगलवार को...