चकेरी (कानपुर), नवम्बर 21 -- कानपुर में पांच साल पहले उसके नाम से आया शादी का कार्ड और बम से हाथ उड़ने की जानकारी पुलिस को न मिलती तो शायद 40 साल से फरार हत्यारा पुलिस के हत्थे न चढ़ता। इन्हीं दो सुरागों के आधार पर फीलखाना पुलिस ने प्रेम कुमार को गोंडा से गिरफ्तार कर लिया। अब उसकी उम्र 70 साल से अधिक है। प्रेम कुमार और उसके तीन साथियों ने फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर में 1982 में युवक की बम बरसाकर हत्या कर दी थी। इसमें उसका भी हाथ उड़ गया था। मामले में चारों को उम्रकैद की सजा हुई थी। वर्ष 1985 में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रेम कुमार लापता हो गया था। हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पटकापुर निवासी पर्वत नाम के एक युवक की नाला रोड कूड़ाघर चौराहे पर रंजिश में बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी। 22 दिसंबर 1982 को हुई इ...