बलिया, मई 31 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के भगत सिंह मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल के पास शुक्रवार की रात शादी कार्यक्रम के दौरान एक युवक को कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रेफर कर दिया। इस संबंध में कस्बा के मिशन रोड निवासी राघवेंद्र गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन की शादी शुक्रवार की रात में एक मैरिज हॉल में थी। सड़क पर उनके रिश्तेदार और बारात में आए लोगों को कुछ लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडे, राड मारने-पीटने लगे। इस बीच उनके चचेरे भाई मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। उसे गंभीर चोटें आई है। तहरीर में आरोप लगाया है कि अजय के पाकेट से आठ हजार रुपए और घ...