बक्सर, जून 29 -- कार्रवाई आधा दर्जन नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज तीन नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। शादी काटने की शिकायत करना कांट गांव के मंजूर अंसारी को काफी महंगा साबित हुआ। आरोपितों ने घात लगाकर रात में हमला कर दो बेटों के साथ उसे भी पीट-पीटकर घायल कर दिया। इनमें से एक को बक्सर रेफर किया गया है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में कांट गांव निवासी मंसूर अंसारी में पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसके परिजन की शादी एक जगह तय हुई थी, जिसे आरोपितों ने काट दिया था। इस बारे में वे आरोपितों के यहां शिकायत करने गए थे, जो उन्हें नागवार लगी। आरोप है कि उसी रंजिश में रात्रि 10:00...