बुलंदशहर, जुलाई 18 -- नगर के गांधी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में दो मुस्लिम युवतियों ने दो हिन्दू युवकों से शादी कर ली। जिसके बाद उन्होंने हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नाम परिवर्तित कर लिया, जिसमें नूर फातिमा ने अपना नाम नीलम और स्वालेहीन ने शालिनी रखा। युवतियों ने वीडियो जारी कर शासन और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि मुरादाबाद निवासी अमित और गौरव कुमार मुस्लिम युवतियों से प्रेम करते थे। ऐसे में दोनों प्रेमी जोड़े तीन दिन पहले खुर्जा के आर्य समाज मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह करने के लिए आवेदन किया। युवतियों ने हिंदू धर्म अपनाते हुए नाम बदल लिया। साथ ही दोनों युगल जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें सुनील सोलंकी ने बड़े भाई...