बागपत, अप्रैल 24 -- छपरौली थाने में बुधवार को एक अजीब मामला सामने आया,जहां पर एक प्रेमी युगल ने पुलिस से मिलकर शादी कराए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाकर उसे समझा-बुझाकर उनके साथ भेज दिया। क्षेत्र के गांव की एक युवती हरियाणा के पानीपत में किसी कम्पनी में कार्यरत हैं। वह करीब दो वर्ष से कम्पनी में कार्य कर रही है । उसका वहीं हरियाणा निवासी एक युवक से प्रेम हो गया, लड़की ने अपने परिजनों से शादी करने की बात कही तो परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया । परिजनों ने शादी न करने की बात न मानने पर युवती किसी तरह घर से निकल गई और अपने प्रेमी को फोन पर अपने पास बुला लिया। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे । वहां पर थाना प्रभारी निरीक्षक से सारी बातें बताकर शादी कराने की गुहार लगाई । इस पर थाना प्रभारी ने युवती के परिजनों को सूचना दी । ...