मैनपुरी, मई 4 -- वैवाहिक साइट्स और अखबारों में शादी के विज्ञापन जारी कराने के बाद धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के कब्जे से 55 हजार की नकदी और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी ने मैनपुरी के एक युवक से शादी के नाम पर ठगी की। जिसका मुकदमा साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया गया है। सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में इस घटनाक्रम की जानकारी दी। सीओ ने बताया कि मैनपुरी के गली नंबर एक कृष्णा नगर निवासी जितेंद्र पुत्र हेतराम ने 20 अप्रैल को एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि एक अखबार में उन्होंने विज्ञापन के आधार पर दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो उस मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप से उसे एक लड़की का फोटो भेजा गया। उसने फोटो के आधार पर शादी के लिए बात की तो धीरे-धीरे उससे 113000...