मिर्जापुर, फरवरी 24 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के विष्णु मंदिर पर शादी के झांसे में आकर झांसी और महोबा से फंसे परिवार को सुलह समझौते के नाम पर एक लाख रूपए देकर अपनी जान छुड़ानी पड़ी। पीड़ित पक्ष के रिश्तेदार ने जब लखनऊ में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। तब स्थानीय अधिकारी हरकत में आए। फिलहाल पुलिस सोनभद्र जनपद के मधुपुर की दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार चुनार कोतवाली पुलिस के बार-बार बुलाने के बाद भी शिकायत करने से कतरा रहा है। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि साले का विवाह नहीं हो रहा था। तभी महोबा के एक व्यक्ति से शादी कराने की बात कही। जिस पर उस व्यक्ति ने चुनार में एक लड़की से शादी कराने की बात कही। सोमवार को मंदिर पर शादी की ब...