बरेली, अक्टूबर 12 -- नवाबगंज, संवाददाता। एक महिला ने एक युवक को उसकी शादी कराने का झांसा देकर उससे दो लाख 70 हजार ठग लिए। इसके बाद भी उसने उसकी शादी नहीं कराई। जब उसने रुपये मांगे तो वह उसे धमकाने लगी। जिससे परेशान युवक ने थाना नवाबगंज में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र मल्हपुर गांव के लीलाधर का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। उनका आरोप है कि जनवरी वर्ष 2025 में मुरादाबाद जिले की एक महिला उनके पास आई और उनसे कहा कि उसकी जन पहचान की एक महिला है। जिससे वह उनका विवाह करा देगी। विवाह कराने के लिए उन्हें उसे दो लाख 70 हजार रुपये देने होंगे। उसके झांसे में आकर उन्होंने उसे कई किस्तो में दो लाख 70 हजार रुपये दे दिए। लेकिन रुपये लेने के बाद भी उसने उनका विवाह नहीं कराया। आरोप है। कि जब उन्होंने उससे अपने रुपये वापस मांगे तो ...