देवरिया, जून 3 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। शादी करने से इनकार करने पर युवती के परिजनों ने युवक के विरूद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक व युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, युवक द्वारा मोबाइल बन्द करने पर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार थे। महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का प्रेम- प्रसंग गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ काफी समय से चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवक ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। युवक को मोबाइल बंद होने से युवती ने उसके अगले दिन जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजन युवती को महर्षि देवरहा बाब...