बुलंदशहर, जून 24 -- एक युवक ने शिक्षिका की ईमेल आईडी हैक कर उसके फोटो हासिल कर लिए और शादी करने के लिए दबाव बनाया। शिक्षिका के इंकार करने पर उससे रुपये मांगे गए और खुदकुशी करने एवं फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपी की हरकत से शिक्षिका और उसके परिवारीजन दहशत में हैं। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में ऊपरकोट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री एक स्कूल में शिक्षिका है। करीब एक माह पहले स्कूल में हैल्थ चैकअप टीम आई थी, जिसमें दिल्ली निवासी रिहान नाम का युवक भी आया था। आरोपी ने उनकी पुत्री से चैकअप के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे बातचीत करने लगा। इसके बाद आरोपी द्वारा अपना बायोडेटा भेजते हुए उसकी पुत्री से...