गोरखपुर, सितम्बर 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी व उसी गांव का युवक तरकुलहा मंदिर में शादी करने के लिए शनिवार को पहुंचे थे। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई और मामले की जांच शुरू कर दी। किशोरी की मां ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी को बहला फुसला कर गांव का ही युवक अपने साथ लेकर चला गया। वह तरकुलहा में शादी करने का प्रयास कर रहा था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...