खगडि़या, अगस्त 1 -- बेलदौर । एक संवाददाता कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 17 के एक व्यक्ति ने अपने चार वर्षीय पुत्र व पत्नी को शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत की है। घटना गत 26 जुलाई की बताई जा रही है। आवेदक ने मधेपूरा जिला के फुलौत पश्चिमी गांव निवासी कस्तूरी मेहता को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि वह पहले से शादी शुदा है। आवेदक के मुताबिक घर से जाने के समय उसकी पत्नी सोने के आभूषण के साथ ही नगद पचास हजार रुपये भी लेकर चली गई है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...