अमरोहा, अक्टूबर 31 -- शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता से आरोपी की मुलाकात करीब 14 साल पहले सफर के दौरान बस में हुई थी। मामले में मुकदमा दर्ज करने से पहले पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। मामला अमरोहा देहात थाने से जुड़ा है। मुरादाबाद निवासी युवती ने गुरुवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। आरोप के मुताबिक 14 साल पहले युवती वैष्णो देवी यात्रा पर जा रही थी। बस में उसकी मुलाकात अमरोहा में रहने वाले युवक मनोज से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दे दिए थे। इसके बाद शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्रेम-प्रसंग में बदल गया। आरोप है कि मनोज ने शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना लिए, इस बीच में कई बार इच्छा विरुद्ध भी दुष्कर्म किया। जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने मनोज पर शादी करने का दबा...