नोएडा, मई 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधी ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिये महिला से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उससे 56 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस से शिकायत की है। सेक्टर-41 के ए ब्लॉक में रहने वाली 45 वर्षीय ऊषा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। शादी के लिए उन्हें एक योग्य वर की तलाश थी। इसके लिए उन्होंने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया। इसी साल 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कथित प्रकाश भाई पटेल ने मैसेज भेजा। उसने कहा कि उनका नंबर उसे वेबसाइट के प्रोफाइल से मिला है और वह शादी करने का इच्छुक है। इसके बाद ऊषा और कथित प्रकाश भाई की बात होने लगी। आरोप है कि ऊषा का विश्वास जीतने के लिए प्रकाश ने अपना फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो समेत अन्य...