अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आरोपी कितना भी शातिर हो, मगर पुलिस ठान ले तो उसे पाताल से भी खोज लाती है। महुआखेड़ा क्षेत्र में दो माह पहले हुई ज्योति की हत्या के मामले में पुलिस ने यह कथन सच साबित कर दिया। शुरुआत में युवती की मां ने घटना में कार्रवाई कराने से मना कर दिया था, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या सामने आने पर पुलिस जुट गई। आरोपी पोंडीचेरी में पहचान बदलकर रहने लगा। सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से दो माह बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि ज्योति उसके माता-पिता को छोड़कर उसके साथ अलग रहना चाहती थी। उसने दो बार गर्भ तक गिरा दिया। इसलिए उसने हत्या कर डाली। धनीपुर मंडी स्थित मोहन नगर निवासी 26 वर्षीय ज्योति की तीन जुलाई को हत्या कर दी गई थी। वह करीब आठ माह से कृष्णा नाम के युवक क...