संवाददाता, दिसम्बर 26 -- यूपी में महोबा जनपद के चरखारी कस्बे में दो सहेलियों ने अनूठे प्यार की एक मिसाल पेश की है। उनकी लव स्टोरी केवल बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कहानी कुछ ऐसी है कि दो सहेलियों में आपस में प्यार हो गया तो एक लकड़ी ने लिंग परिवर्तन कराने का निर्णय लेकर प्रेमिका से शादी रचा ली। दोनों के परिजनों को भी इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है। शादी के बाद दोनों के घर आने पर परिजनों ने जोरदार स्वागत किया और मुंह दिखाई की रस्म भी निभाई गई। कहते है कि जब प्यार सच्चा होता है तो वह हर परंपरा को पार कर जाता है। ऐसा ही एक मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार चरखारी निवासी 20 वर्षीय हेमा की मुलाकात चंदला मप्र निवासी पूजा से हुई। दोनों में बातों-बातों में दोस्ती पक्की हो गई...