बुलंदशहर, अप्रैल 19 -- गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए इस वित्तीय वर्ष में भी व्यक्तिगत अनुदान मिल सकेगा। दो बेटियों की शादी के लिए ही अनुदान मिलेगा, अनुदान की राशि पूर्व की तरह 20 हजार ही तय की गई है। शादी अनुदान योजना के पोर्टल पर आवेदनों की प्रकिया शुरू हो गई है। अभी तक विभाग को 24 आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना पिछले दो साल से बंद चल रही थी। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इसे एक बार फिर से शुरू किये जाने से गरीब परिवारों में खुशीयां लौटी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को मिलेगा। पिछड़े वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से इस योजना का संचालन किया जाएगा। लाभ ...