हरदोई, मई 14 -- हरदोई। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने शादी अनुदान योजना के अंतर्गत किए गए भुगतान से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने कहा कि पात्रों को किए जाने वाले भुगतान में अनावश्यक देरी न की जाए। लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को लाभान्वित कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्य गुरुरानी, विधायक सवायजपुर के प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...