इटावा औरैया, मई 10 -- इटावा, संवाददाता। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए। इस योजना का लक्ष्य पूरा किया जाए और पात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। शादी अनुदान योजना समिति की बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि जिले का लक्ष्य 1200 है। कुल आवेदन अप्रैल में 207 प्राप्त हुए जिसमें 67 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं। इस आवेदन में आय, जाति प्रमाण पत्र लगा होना चाहिए। लड़के की उम्र 21 वर्ष व लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी आवश्यक है। डीएम ने कहा कि सभी आवेदनों पर आय,जाति प्रमाण पत्र अवश्य लगाया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में तहसील स्तर से व ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तर से प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को योजना का लाभ ज्यादा से ज...