बागपत, नवम्बर 26 -- प्रदेश सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना के लिए लॉन्च किये गए पोर्टल में पिछले कई दिनों से तकनीकी समस्या के चलते आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी वजह से आवेदक लगातार परेशान हैं। विभाग के अधिकारियों ने इस परेशानी से जल्द निजात दिलाने की बात कही है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने गरीब बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना संचालित कर रखी है। इसमें गरीब बेटियों की शादी के प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसमें आवेदन करने के लिए सरकार ने पोर्टल भी लॉन्च किया है। इसमें लाभार्थी अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्डसे लिंक मोबाइल नंबर के अतरिक्त जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, शादी का कार्ड या शादी का कार्ड संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल में तकनीकी समस्या के चलते विभाग अधिकारी भी परेशान हैं। विभाग के अधिकारियों ...