सोनभद्र, मई 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक की गई। इस दौरान अधिकारियों को आवेदन पत्रों को निस्तारण का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान के लिए जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसका निस्तारण संबंधित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी निर्धारित समय अवधि में सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान के लिए जो भी पात्र लाभार्थी हों अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान के लिए वेबसाइट पर शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व या 90 दिन बाद तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक तथा उसकी पुत्री का आधार द्वारा ई-केवाईसी किया जाता है। ...