संभल, जून 22 -- शादी अनुदान योजना के लिए लोगों में रुझान कम होता जा रहा है। इसके लिए आवेदन मांगें जा रहे हैं, लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक केवल 134 आवेदन आए हैं। शासन से अधिक से अधिक आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर विभाग ने आवेदन बढ़ाने के लिए तेजी लानी शुरू कर दी है। शासन से इस बार 726 शादी अनुदान योजना में पात्रों को लाभ देने का लक्ष्य रखा है। इसमें अनुसूचित जाति का 438 तथा सामान्य वर्ग के 288 लाभार्थी शामिल रहेंगे। लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक केवल 134 का ही आवेदन आया है। अधिक से अधिक आवेदन कराने को लेकर आठों ब्लाक व तीनों तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है। दिसंबर 2024 में सरकार ने दोबारा शादी अनुदान योजना की शुरू की। इसके बाद मार्च 2025 तक 59 पात्रों ने आवेदन किया था। मार्च तक के सभी पात्रों के खाते में शासन से...