कौशाम्बी, अप्रैल 5 -- संदीपन घाट थाने के काजीपुर गांव की एक महिला ने श्रम विभाग पर शादी अनुदान का रुपया दूसरे के खाते में भेजने का आरोप लगाया है। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई। काजीपुर गांव की केवला पत्नी शारदा ने बताया कि वह श्रम विभाग में लेबर कार्ड है। उसने अपनी बेटी कौशल्या की शादी अनुदान के लिए श्रम विभाग में आवेदन किया था। आवेदन के बाद विभाग ने स्वीकृत कर लिया। आरोप है कि विभाग ने जानबूझकर शादी अनुदान की रकम को प्रयागराज के छोटा बघाड़ा तेलियरगंज की अनामिका सेन के खाते में 55 हजार रुपया ट्रांसफर कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद महिला के होश उड़ गए। महिला के अनुसार अनामिका ने उस रुपये को अपने खाते से निकाल भी लिया। महिला ने मामले की शिकायत विभाग में की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही...