हापुड़, अप्रैल 29 -- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शादीशुदा होते हुए भी एक युवती से दूसरी शादी कर ली। आरोप है कि पिछले छह वर्षों से आरोपी पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। आरोपी ने युवती से गाजियाबाद में रजिस्टर्ड शादी की। अब उसने युवती को साथ रखने से भी इंकार कर दिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि वह दलित समाज से है। थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी विशाल की खेती की जमीन पीड़िता के गांव में है। विशाल के खेतों में वह मजदूरी करने जाती थी। इसी बीच विशाल ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। पिछले छह साल से आरोपी लगातार पीड...