कजरैली, जुलाई 14 -- बिहार के भागलपुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी युवक को महंगा पड़ा। लोगों ने दोनों की पकड़कर जबरन शादी करवा दी। महिला पांच साल से शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। युवक ने जब उस रखने से मना किया तो गांव वालों ने पुलिस बुला लिया। इधर महिला ने सात साल से प्रेम संबंध का दावा करते हुए कहा है कि उन दोनों की एक बेटी भी है। परिवार, समाज और पुलिस इस लव ट्रैंगल को सुलझाने में लगा है। कजरैली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है। शनिवार की रात युवक शादीशुदा एक बच्चे की मां प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। लड़के को लोगों ने पकड़ लिया और जबरन शादी करवा दी। महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है जबकि युवक उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। तब महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने पर...