संवाददाता, जून 30 -- गोरखपुर की साहिबा बानो सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद पहले देवरिया के कौशल कुमार से प्रेम विवाह किया। इस बीच उसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली जिसकी शादी नहीं हो रही थी, इस वीडियो में उसकी 18 एकड़ जमीन का जिक्र भी था। संपत्ति के लालच में साहिबा ने उसे जाल में फंसाने के लिए अपना नाम बदल कर खुशी तिवारी कर लिया। अपने पति कौशल को अपना भाई बनाकर उसे जबलपुर भेजा। जबलपुर का इंद्रकुमार तिवारी शादी के झांसे में आ गया। इसके बाद इंद्रकुमार 3 जून को गोरखपुर आया जहां खुशी बन चुकी साहिबा ने उससे शादी रचाने का नाटक किया। संपत्ति का वारिस बनने का हलफनामा बनवाने के बाद उसे नशीली गोलियां देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद कत्ल कर साहिबा बानों ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ...