दरभंगा, नवम्बर 25 -- कमतौल। थाना क्षेत्र के एक गांव की चार बच्चों की मां का संदिग्ध परिस्थिति में अपनी तीन साल की बच्ची के साथ गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने इस मामले को लेकर सिरहुल्ली गांव निवासी महेन्द्र ठाकुर पर पत्नी को भगा ले जाने की आशंका जाहिर करते हुए कमतौल थाने में आवेदन दिया है। महिला के पति ने बताया कि बीते 21 नवंबर को उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही थी। मैंने पूछा कहां बात कर रही हो, तो उसने बताने से इनकार कर दिया। इस पर हमने उसे डांट दिया। फिर मैं घर से काम करने निकल गया। बीते 22 नवंबर को सुबह 10 बजे के करीब मेरी पत्नी ने तीन बच्चों को घर पर छोड़ दिया और तीन वर्षीया बच्ची को लेकर घर से लेकर निकल गयी। जब घर लौटा तो घर पर बच्चे रो रहे थे। मैंने पूछा कि मम्मी कहां गई है, तो बोला कि मम्मी बौआ को लेकर...