हापुड़, अप्रैल 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बिना तलाक दिए अपने पति पर महिला सिपाही से दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए थाना देहात में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने आरोपी महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। महिला सिपाही के साथ व्यक्ति की विवाह करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी नेहा ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 16 फरवरी को उनकी शादी गांव गजालपुर निवासी बिजली निगम में संविदा कर्मचारी नवीन के साथ हुई थी। शादी के तीन दिन बाद उसे पति नवीन की महिला सिपाही निर्मला से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी हुई थी। महिला सिपाही निर्मला के हापुड़ जनपद म...