जयपुर, जनवरी 30 -- लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े मुद्दे आज समाज के साथ ही अदालतों के लिए भी विचार का विषय बन गए हैं। क्या शादीशुदा व्यक्ति भी किसी और संग लिव-इन रिलेशन में रहने के लिए अदालत से सुरक्षा की मांग कर सकते हैं? अब राजस्थान हाईकोर्ट की बड़ी बेंच इस पर विचार करेगी। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने यह निर्णय लेने के लिए मामला बड़ी बेंच को भेज दिया है कि क्या वो विवाहित व्यक्ति जो अपनी शादी को खत्म किए बिना अन्य व्यक्तियों के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चुनते हैं, वे कोर्ट से सुरक्षा आदेश प्राप्त करने के हकदार हैं। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे मामलों पर सिंगल जज बेंचों द्वारा रखे गए विरोधी विचारों पर गौर करने के बाद जस्टिस अनूप कुमार ढांड ने बुधवार को हाईकोर्ट के विभिन्न फैसलों पर ध्यान देने के बाद इस मामले को बड़ी बेंच को भेज...