आरा, जनवरी 31 -- कोईलवर हत्याकांड का खुलासा हत्या के तीन घंटे बाद कोईलवर से ही पकड़े गये तीनों अभियुक्त, अन्य की तलाश में छापेमारी पड़ोसी की लड़की से तीन साल से था प्रेम प्रसंग, शादी के बाद भी चल रहा था चक्कर कोईलवर स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के पास गुरुवार की दोपहर की गयी थी हत्या छात्र के पिता के बयान पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, अफसरों संग की तफ्तीश आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर निवासी इंटर के छात्र रोहित कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पड़ोस की एक शादीशुदा लड़की से प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है। हत्या के तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस की ओर से हत्या का राजफाश किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में छात्र के पड़ोस के ही अ...