बदायूं वार्ता, नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश में बदायूं पुलिस ने सर्वेश्वर साइन मंदिर में पुजारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। शादीशुदा युवती के साथ पुजारी के अवैध संबंध थे। कई बार मना किया गया था। पंचायत भी हुई थी। इसके बाद भी पुजारी मान नहीं रहा था। इसके बाद युवती के भाइयों ने पुजारी की हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए मंदिर में चोरी भी की। सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी खोल ले गए थे। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्वेश्वर साई मंदिर के पुजारी मनोज कुमार की दो दिन पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे मंदिर से दो मुकुट और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने सर...