अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शादीशुदा युवती मायके से सोने चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गई। पिता ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में युवती के पति को भी आरोपी बनाया गया है। पीड़ित पिता ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री की शादी हो चुकी है वह सप्ताह भर पूर्व घर से गायब हो गई। पुत्री अपने साथ सोने का मंगल सूत्र, कान का झाला, मांग टीका, करधन, पायल व पाजेब भी लेकर गई है। पिता ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। इस दौरान पता चला कि उसकी बेटी को लालकृष्ण मौर्य उर्फ तूफानी निवासी नगपुर बहला फुसलाकर भगा ले गया है, जिसकी मुखबिरी रामचरन पुत्र दुखी निवासी नगपुर ने की है। पिता ने अपने दामाद ओमकेश पर भी आरोप लगाया है कि दामाद बेटी की वीडियो वायरल करने की धमकी...